
कृष्ण जन्माष्टमी – गोकुलाष्टमी – शुभकामनाएँ – हिंदी

1. कृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएँ!
मुरलीधर के प्रेम में खो जाइए, जीवन में मिठास भर जाएगी।

2. राधे कृष्णा!
आपके जीवन में प्रेम, सत्य और धर्म की भावना बनी रहे। गोविंदा का आशीर्वाद सदैव आपके साथ रहे।

3. कन्हैया के कदम आपके घर में सुख, शांति और समृद्धि लाएं।

4. गोपाल के मधुर गीतों से आपका मन प्रसन्न रहे।

5. मुरलीधर की बांसुरी की तानों में जीवन का हर दुःख पिघल जाए।

6. गोविंदा आला रे आला…
आज श्रीकृष्ण का जन्मदिन, सभी को प्रेम, आनंद और शांति प्राप्त हो।
